बलिया: जिले के बैरिया इलाके के दुबे छपरा गांव में बने रिंग बांध गंगा के वेग के कारण करीब 50 मीटर टूट कर बह गया. इससे चार गांवों में बाढ़ का पानी पहुंचने लगा है. जिला प्रशासन ने गांव में अलर्ट जारी कर लोगों को बंधे की तरफ जाने से मना किया है. वहीं राहत और बचाव के लिए प्रशासन ने चार नाव की व्यवस्था की है.
गंगा के तेज बहाव से टूटा रिंग बांध-
- बैरिया तहसील के दुबे छपरा गांव में करोड़ों की लागत से बना रिंग बांध गंगा के वेग से टूटकर बह गया.
- रिंग बांध टुटने से दुबे छपरा, सुघर छपरा, सहित चार गांवों में बाढ़ का पानी पहुंचने लगा है.
- बाढ़ के पानी से परेशान होकर लोग गांव छोड़कर दूसरे जगह जाने को मजबूर हो रहे हैं.
- जिला प्रशासन ने गांव में अलर्ट जारी किया है.
- मुनादी बजाकर लोगों को बांध के पास जाने से मना किया है.