उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: गंगा के तेज बहाव से टूटा रिंग बांध, 4 गांवों में पहुंचा बाढ़ का पानी - बलिया बाढ़ की खबर

उत्तर प्रदेश के बलिया के बैरिया इलाके में गंगा के तेज बहाव से दुबे छपरा गांव में बना रिंग बांध टूट कर बह गया. रिंग बांध टुटने से बैरिया इलाके के चार गांवों में बाढ़ का पानी पहुंचने लगा है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने गांव में अलर्ट जारी कर दिया है.

गंगा के तेज बहाव से टूटा रिंग बांध.

By

Published : Sep 17, 2019, 4:57 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले के बैरिया इलाके के दुबे छपरा गांव में बने रिंग बांध गंगा के वेग के कारण करीब 50 मीटर टूट कर बह गया. इससे चार गांवों में बाढ़ का पानी पहुंचने लगा है. जिला प्रशासन ने गांव में अलर्ट जारी कर लोगों को बंधे की तरफ जाने से मना किया है. वहीं राहत और बचाव के लिए प्रशासन ने चार नाव की व्यवस्था की है.

गंगा के तेज बहाव से टूटा रिंग बांध.

गंगा के तेज बहाव से टूटा रिंग बांध-

  • बैरिया तहसील के दुबे छपरा गांव में करोड़ों की लागत से बना रिंग बांध गंगा के वेग से टूटकर बह गया.
  • रिंग बांध टुटने से दुबे छपरा, सुघर छपरा, सहित चार गांवों में बाढ़ का पानी पहुंचने लगा है.
  • बाढ़ के पानी से परेशान होकर लोग गांव छोड़कर दूसरे जगह जाने को मजबूर हो रहे हैं.
  • जिला प्रशासन ने गांव में अलर्ट जारी किया है.
  • मुनादी बजाकर लोगों को बांध के पास जाने से मना किया है.

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में गंगा के कहर से बलिया बदहाल, पानी टंकी और इमारत हुई जमींदोज

एमपी और राजस्थान में हो रही बारिश से गंगा की सहायक नदियां उफान पर हैं. इससे सभी का पानी गंगा में आने से बलिया में भी गंगा उफान पर आ गई हैं और रिंग बांध को तोड़ दिया है. बाढ़ खंड के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने में मदद करें. ग्रामीणों के मदद के लिए चार नाव की व्यवस्था की गई है. साथ ही शासन-प्रशासन की ओर से राहत सामग्री भी वितरित की जाएगी.
-भवानी सिंह, जिलाधिकारी, बलिया

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details