उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिंग बांध टूटने की होगी जांच, पहले बाढ़ पीड़ितों की मदद जरूरी: अनिल राजभर - flood in Poorvanchal

बलिया में रिंग बांध टूटने पर बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. गुरुवार को बलिया दौरे पर पर जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि पहले बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे, उसके मामले की जांच कराई जाएगी.

बातचीत करते प्रभारी मंत्री अनिल राजभर.

By

Published : Sep 20, 2019, 12:37 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलियाः प्रदेश सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर गुरुवार को बलिया दौरे पर रहे. उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में देर शाम अधिकारियों के साथ बैठक कर योगी सरकार के ढाई साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया.

बातचीत करते प्रभारी मंत्री अनिल राजभर.
प्रभारी मंत्री ने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में वह काम हुआ है, जो पिछले कई दशकों में यूपी के अन्य सरकारों ने नहीं किया. चाहे प्रधानमंत्री आवास की योजना हो या उज्ज्वला योजना, गांव में बिजली पहुंचाने की बात हो या ग्रामीण और शहरी इलाकों में शौचालय देने की. हर क्षेत्र में योगी सरकार ने काम किया है.

ये भी पढ़ें:- प्रयागराज में बाढ़ से हाहाकार, 100 से अधिक गांवों की फसलें नष्ट

पूर्वांचल में आई बाढ़ के मुद्दे पर जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. जब उनसे सवाल किया गया कि पिछले साल ही 40 करोड़ की लागत से दुबे छपरा रिंग बांध की मरम्मत कराई गई थी, लेकिन एक ही बार में बाढ़ की वेग से यह टूट गया.

इस सवाल पर प्रभारी मंत्री ने इसे दैवीय आपदा बताया. उन्होंने कहा कि प्रकृति के आगे किसी का जोर नहीं चलता. हम आपको आश्वस्त करते हैं कि यदि आवश्यकता पड़ेगी तो हम जांच करेंगे और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन बाढ़ पीड़ितों की मदद करना प्राथमिकता है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details