उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तमंचे-कारतूस के साथ 15000 का इनामी गिरफ्तार - बलिया में अपराध

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस ने अवैध शराब के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को जेल भेजा गया है.

बलिया
बलिया

By

Published : Jun 12, 2021, 7:34 AM IST

बलियाःपुलिस ने शुक्रवार शाम को 15000 के इनामी को गिरफ्तार कर लिया. अवैध शराब के मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज था. आरोपी के पास से अवैध असलहा बरामद किया गया है.

17 मार्च को मुकदमा दर्ज
इस संबंध में एडिशनल एसपी संजय कुमार ने बताया कि 17 मार्च 2021 को थाना बांसडीह क्षेत्र के सुल्तानपुर में भारी मात्रा में अवैध तरीके से ले जाई जा रही शराब पकड़ी गई थी. इस दौरान दो आरोपी फरार हो गए थे. इस संबंध में अभियुक्त राकेश राजभर पुत्र बलराम राजभर निवासी सुल्तानपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया था. तभी से आरोपी फरार चल रहा था. इस पर पुलिस अधीक्षक बलिया के द्वारा 15000 का इनाम घोषित किया गया था. इसे शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बांसडीह सुनील कुमार सिंह ने गिरफ्तार कर लिया.

बलिया में इनामी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ेंः सूत्रों के हवाले से छापी जा रही खबरें निराधार: सिद्धार्थनाथ सिंह

तमंचा बरामद
एडिशनल एसपी संजय कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details