बलिया: जिले के मुख्य राजस्व अधिकारी ने बांसडीह तहसीलदार के साथ अभद्रता की. यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को बांसडीह तहसील के राजस्वकर्मी तहसीलदार के समर्थन में उतर आए. राजस्व कर्मियों ने पत्र के माध्यम से डीएम से मांग की कि इस पूरे प्रकरण में मुख्य राजस्व अधिकारी के खिलाफ 2 दिनों में एफआईआर दर्ज कराएं.
बांसडीह तहसील के तहसीलदार ने गुरुवार को मीडिया और डीएम को पत्र लिखकर जानकारी दी कि मुख्य राजस्व अधिकारी ने 1 लाख 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की है. तहसीलदार ने सीआरओ और उनके तीन रिश्तेदारों पर मारपीट का भी गंभीर आरोप लगाया है, जिसके बाद पूरे जनपद में अधिकारियों के बीच हुए इस घटनाक्रम की खबर सुर्खियां बनी हुई है.
तहसीलदार के समर्थन में उतरे राजस्व कर्मचारी
शुक्रवार को बांसडीह तहसील के राजस्व कर्मियों ने तहसीलदार के समर्थन में प्रदर्शन शुरू किया. राजस्व कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर तहसील परिसर में ही धरना देने लगे. उन्होंने उप जिलाधिकारी बांसडीह को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा. तहसीलदार के समर्थन में कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ भी उतर आया.