उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर बलिया से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर लोकसभा चुनाव 2024 में बलिया से लड़ेंगे. अमिताभ ठाकुर ने कल (25 जून) ही अधिकार सेना पार्टी के गठन की घोषणा की थी.

etv bharat
रिटायर्ड IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर

By

Published : Jun 26, 2022, 4:31 PM IST

बलिया:अमिताभ ठाकुर ने आज बलिया से लोकसभा चुनाव 2024 में लड़ने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वे नवगठित राजनीतिक दल ‘अधिकार सेना’ की ओर से चुनाव लड़ेंगे. अमिताभ ठाकुर ने कल (25 जून) ही अधिकार सेना पार्टी के गठन की घोषणा की थी. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अधिकार सेना आम नागरिक में समस्त अधिकार निहित होने की भावना पर विश्वास करती है. पार्टी का प्रयास संविधान प्रदत्त शक्तियों को प्रत्येक नागरिक की पहुंच तक लाने का है.

अमिताभ ने कहा कि उन्होंने बलिया को उसकी सांस्कृतिक व ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के कारण चुना. बलिया की स्वतंत्रता की लड़ाई में अप्रतिम भूमिका रही थी. उन्होंने कहा कि वे एक बेहतर समाज की स्थापना के लिए निरंतर प्रत्यनशील रहने वाले जय प्रकाश नारायण और चंद्रशेखर की धरती की पूरी ईमानदारी के साथ तन्मयता से सेवा करना चाहते हैं.

जानकारी देते रिटायर्ड IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details