बलिया: लॉकडाउन के मद्देनजर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिउरी प्रेमरजा निवासी समाजसेवी दीपमणि यादव ने गांव के मुसहर और दलित बस्ती के लगभग 24 निराश्रितों को राहत पैकेट थाना प्रभारी निरीक्षक शिवमिलन के सहयोग से वितरित कराए.
बलिया: निराश्रितों की मदद के लिए सामने आए समाजसेवी, बांटी राहत सामग्री - बलिया में निराश्रितों को बांटी गई सामग्री
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में समाजसेवी दीपमणि यादव ने प्रभारी निरीक्षक के साथ निराश्रितों को राहत सामग्री बांटी. वहीं पुलिस ने लोगों से घरों में रहने की अपील की.
बलिया में निराश्रितों को बांटी गई सामग्री
समाजसेवी ने कहा कि इस महामारी के दौरान कोई व्यक्ति भूखा न सोये इसके लिए प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ता जी जान से लगे हैं. वहीं बस्तियों के लोगों को पुलिस ने घर में रहने की अपील की. उन्होंने बताया वह जिंदगी ही क्या जो दूसरे लोगों के काम न आए.
ये भी पढ़ें-बलिया: कोरोना की जंग में जिले के जनप्रतिनिधियों ने किया करोड़ों रुपए देने का एलान
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST