उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: रविंद्र कुशवाहा को फिर मिला टिकट, कहा दोबारा करूंगा क्षेत्र की चौकीदारी

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए एमपी रविंद्र कुशवाहा को टिकट दिया है. उन्हें टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी ने फिर से क्षेत्र की चौकीदारी करने का मौका दिया है.

रविंद्र कुशवाहा ने मंदिर में मत्था टेका

By

Published : Mar 27, 2019, 4:27 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए टिकटों की घोषणा कर दी है. 71 लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर से सीटिंग एमपी रविंद्र कुशवाहा पर पार्टीने दोबारा भरोसा जताया है. टिकट मिलने पर रविंद्र कुशवाहाने दुर्गा मंदिर में मत्था टेका. उन्होंनेकहा कि पार्टी ने एक बार फिर लोकसभा क्षेत्र की चौकीदारी करने की जिम्मेदारी सौंपी है.

रविंद्र कुशवाहा को फिर मिला टिकट


बलिया की सात विधानसभा सीटों में तीन विधानसभा सलेमपुर लोकसभा में है. इसमें बेल्थरा, सिकंदरपुर और बांसडीह विधानसभा हैं. मंगलवार को विजय संकल्प सभा के बाद पार्टी की ओर से जारी सूची में वर्तमान सांसद रविंद्र कुशवाहा के नाम की घोषणा हुई. इससे कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.इस दौरान सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा ने बेल्थरा रोड के प्राचीन दुर्गा मंदिर पहुंच मां का आशीर्वाद लिया.


वर्तमान भाजपा सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी ने फिर से एक बार सेवा का मौका दिया है. जिस तरीके से पिछले पांच सालों से लोकसभा क्षेत्र की चौकीदारी की है, उसी तरीके से पार्टी ने फिर से चौकीदारी करने का मौका दिया है. सांसद ने कहा कि उन्होंने अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन किया है और दोबारा भी निर्वहन करेंगे.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details