उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में कोटेदार की गोली मारकर हत्या - बलिया ताजा खबर

बलिया के सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा समरथपा के कोटेदार की बदमाशों गोली मारकर हत्या कर दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कोटेदार को जिला अस्पताल भर्ती कराया. जहां पर उनकी मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर 5 लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है.

बलिया में कोटेदार की गोली मारकर हत्या
बलिया में कोटेदार की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jan 22, 2021, 11:46 AM IST

बलिया: जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा समरथपा के कोटेदार लल्लन पांडे की 5 बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस लल्लन पांडे को जिला अस्पताल लेकर गई. जहां पर लल्लन पांडे की मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर 5 लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है. सभी दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

कोटेदार को मारी गोली
जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा समरथपा के कोटेदार लल्लन पांडे को देर रात बदमाशों ने गोली मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लल्लन पांडे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उनकी मौत हो गई. लल्लन पांडे सहतवार से हल्दी जा रहे थे. तभी सहतवार हल्दी मार्ग पर बहुआरा पंच देवी के समीप घात लगाए बैठे बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे लल्लन पांडे घायल हो गए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लल्लन पांडे को जिला अस्पताल बलिया ले गई. जहां पर इलाज के दौरान लल्लन पांडे की मौत हो गई.

इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक सहतवार के द्वारा यह बताया गया कि लल्लन पांडे के परिजन के तहरीर पर 5 लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है बाकी घटना की जांच की जा रही है सभी दोषियों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details