बलिया:जिले में विकासखंड रसड़ा के पकवा इनार गांव चक कटियारी में दो सालों से विकास का कोई भी काम नहीं हुआ है. दो सालों से ग्राम प्रधान ने इस गांव में किसी प्रकार का विकास कार्य नहीं कराया है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि विगत दो वर्षों से हम लोगों के आने-जाने वाले मार्ग में हर समय जलजमाव बना रहता है. रास्ते में जलजमाव से डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, चर्म रोग संचारी रोग जैसी बीमारी फैलने की संभावना बनी रहती है. हम लोगों के परिवार के सदस्य कई बार मस्तिक ज्वर से पीड़ित हो चुके हैं.
बलिया: बदहाली के आंसू रो रहा रसड़ा गांव, स्थिति बेहाल - सड़कों की स्थिति बेहाल
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में स्थित रसड़ा का पकवा इनार गांव बदहाली के आंसू रो रहा है. यहां की सड़कों पर कीचड़ और पानी ही पानी है. बारिश के समय नाली से लेकर सड़क तक पानी भर जाता है, जिससे लोगों के आवागमन में काफी दिक्कतें होती हैं.
स्वच्छ भारत अभियान फेल
ग्रामीणों ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत भारत सरकार प्रत्येक गांव और शहर की गलियों को साफ करा रही हैं. वहीं ग्राम प्रधान पकवा इनार के द्वारा सरकार की इस योजनाओं पर कोई काम नहीं कर रहे हैं. इसके चलते ग्रामीणों को कई रोगों से ग्रसित होना पड़ता है. सबसे दुखद बात यह है कि हम लोगों को अपने घरों से यदि किसी मरीज को लेकर जाना होता है तो उसे चारपाई पर लिटाकर इस रास्ते से बाहर निकलते हैं.
विकास कार्यों में हो रही लापरवाही
ग्रामीणों द्वारा कई बार ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी से शिकायत की गई, लेकिन आज तक यहां की स्थिति नहीं सुधरी. यह मार्ग विद्यालय तक जाता है, जिसकी शिकायत विद्यालय प्रबंधक द्वारा भी कई बार ग्राम प्रधान से की गई है. वहीं ग्रामीणों की मांग है कि इस दुर्गम नाले को कहीं निकालकर रास्ते को साफ करा दिया जाए, जिससे विद्यालय पर आने जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. इस संबंध में जब ग्राम प्रधान पकवा इनार से पूछा गया तो ग्राम प्रधान ने कैमरा के सामने बोलने से मना कर दिया.