बलिया:जिले में गुरुवार को रसड़ा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे, अभियुक्त राजेश यादव एवं उसके साथी विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक रसड़ा नागेश उपाध्याय द्वारा बताया गया कि अभियुक्तों द्वारा दिनांक 29 मई को थाना क्षेत्र की रहने वाली एक बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. अभियुक्त फरार चल रहे थे. मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ. विपिन ताडा के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रसड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रसड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को पकवा इनार चौराहे से दुष्कर्म के दो आरोपियों को धर दबोचा.