बलिया:जिले में दुकानदारों ने क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह को पत्र लिखकर अपनी कुछ परेशानियों से अवगत कराया. व्यापार मंडल के व्यवसायियों ने मांग करते हुए कहा है कि उनकी दुकानों को शुक्रवार तक नियमित खोलने की अनुमति दी जाए. साथ ही व्यवसायियों द्वारा वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस को चलाने की मांग की गई.
बलिया: रसड़ा व्यापारी संघ ने क्षेत्रीय विधायक को सौंपा ज्ञापन
यूपी के बलिया जिले में दुकानदारों ने क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह को पत्र लिखकर अपनी परेशानियों से अवगत कराया. व्यापार मंडल के व्यवसायियों ने मांग करते हुए कहा है कि उनकी दुकानों को शुक्रवार तक नियमित खोलने की अनुमति दी जाए.
व्यापरियों ने पत्र के माध्यम से विधायक को यह बताया कि 24 मार्च से लेकर अब तक ट्रेन बंद होने से आवागमन बाधित हो गया है. हम लोगों का व्यापार भी सुचारु रुप से नहीं चल पाता है, जिससे हम लोगों को परिवार को पालने में काफी दिक्कत हो रही है. व्यवसायियों द्वारा यह बताया गया कि हम लोगों को लगातार शुक्रवार तक दुकान खोलने की अनुमति दी जाए, जिससे हम अपने परिजन एवं बच्चों को भूख जैसी महामारी से बचा सकें.
रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने व्यापार मंडल का मांग पत्र ले लिया है. साथ ही विधायक ने यह स्पष्ट रूप से बताया कि जल्द ही आप लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा. तब तक आप लोग शहर की सुरक्षा के लिए सरकार का साथ दें.