बलिया: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार देर रात रसड़ा पुलिस ने गश्त के दौरान तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. शुक्रवार रात प्रभारी निरीक्षक रसड़ा, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, उप निरीक्षक राजकपूर सिंह रात्रि गश्त के दौरान कटहुरा मोड़ के पास मौजूद थे. तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग सिधागर घाट से पकवाईनार जाने वाले रोड टेड़ी पुलिया के पास चोरी की योजना बना रहे हैं.
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रसड़ा पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे. सूचना एकदम सही निकली मौके पर पुलिस को चोरी की योजना बनाते कुछ लोग मिले. इस पर पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो वे फायरिंग कर भागने लगे. इस पर पुलिस ने पीछा कर तीन लोगों को पकड़ लिया. इस दौरान दो व्यक्ति भागने में कामयाब रहे.
अपराधियों की पहचान
बदमाशों की पहचान कमलेश कुमार राम, रमेश राम और नृपचन्द राम उर्फ चन्दन के रूप में हुई है. तीनों के पास से कुछ हथियार और जेवरात के अलावा कुछ सामान भी मिला है. पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है जिसका उपयोग ये चोरी की वारदात के लिए करने वाले थे.