उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में बोले रामगोविंद चौधरी, रावण के समान हैं पीएम मोदी - sp leader ram govind chaudhary comments on cm yogi

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने पीएम मोदी की तुलना रावण से की है. उन्होंने कहा कि रावण ने शक्तिशाली होकर देवताओं को बंधक बना लिया था. ठीक उसी प्रकार पीएम मोदी ने देश की सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं पर अपना कब्जा कर लिया है. चौधरी ने योगी के मानसिक संतुलन खराब होने की बात कही.

बलिया में प्रेस कॉफ्रेंस करते नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी.

By

Published : May 17, 2019, 4:34 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया: लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी नेताओं की बयानबाजी कम नहीं हो रही है. बलिया में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार रावण ने शक्तिशाली होकर देवताओं को बंधक बना लिया था, ठीक उसी प्रकार नरेन्द्र मोदी ने सारी लोकतांत्रिक संस्थाओं को अपने कब्जे में ले लिया है. नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि योगी का मानसिक संतुलन खराब हो गया है.

बलिया में प्रेस कॉफ्रेंस करते नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी.
क्या बोले रामगोविंद चौधरी-
  • नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने पीएम मोदी की तुलना रावण से की.
  • चौधरी ने कहा, जिस तरह रावण को शक्ति मिलने पर उसने देवाताओं पर कब्जा कर लिया था.
  • उसी तरह पीएम मोदी ने लोकतांत्रिक संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है.
  • बीजेपी ने रामजी को चौराहे पर लाकर खड़ा कर दिया.
  • राममंदिर आस्था का विषय है, बीजेपी के लिए वोट का केंद्र है.
  • सीएम योगी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, उनको अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, बीजेपी ने देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है. रामजी को वोट बैंक के लिए चौराहे पर लाकर खड़ा कर दिया है. राम मंदिर हम लोगों के लिए आस्था का विषय है, लेकिन बीजेपी के लिए वोट बैंक का.
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details