बलिया: जिले के सहतवार थाना क्षेत्र में बुधवार को कृषि मंडी बलेउर को चालू कराने की मांग को लेकर जनजागरण रैली निकाली गई. अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सहतवार के तत्वावधान में भारी संख्या में किसान, मजदूर और व्यापारी इस अभियान में शामिल हुए. यह जनजागरण अभियान रैली कृषि मंडी से होते हुए पंच मंदिर पहुंचा, जहां अध्यक्ष मंडी समिति संचालन सुनील राजभर ने एक बैठक का आयोजन किया. बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि अरविंद गांधी ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया.
बलेउर कृषि मंडी संचालित कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन - अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सहतवार
बलिया के सहतवार थाना क्षेत्र स्थित कृषि मंडी बलेउर को संचालित कराने के लिए जन जागरण रैली निकाली गई. इस रैली में शामिल लोगों को कहना है कि जब तक मंडी संचालित नहीं होगी, तब तक ये आंदोलन यूं ही जारी रहेगा.
कृषि मंडी चालू कराने की मांग को लेकर निकाली रैली.
मंडी संचालित करने तक जारी रहेगा आंदोलन
बैठक को संबोधित करते हुए अरविंद गांधी ने बताया की जब तक मंडी नहीं संचालित होगी तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा. जरूरत पड़ने पर धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन करने के लिए हम तैयार हैं. प्रशासन का रवैया जनहित के मामले में बड़ा ही उपेक्षापूर्ण है. मंडी को चालू कराने के लिए व्यापार मंडल सब्जी और फल विक्रेताओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलता रहेगा. जिला प्रभारी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि यह संघर्ष और आंदोलन जनहित में बहुत आवश्यक है.