उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: प्लास्टिक के गोडाउन में छापेमारी, सवालों के घेरे में आई कार्रवाई

यूपी के बलिया में नगर पालिका परिषद और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने महावीर घाट इलाके में एक प्लास्टिक फर्म पर छापेमारी की थी. छापेमारी में भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक बरादम हुई थी. वहीं फर्म के मालिक ने आरोप लगाया है कि पिछली बार छापेमारी में बचा हुआ माल फिर से जप्त किया गया है.

By

Published : Jan 18, 2020, 11:33 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

etv bharat
वन टाइम यूज प्लास्टिक के गोडाउन में छापेमारी.

बलिया: पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है. जिले में भी लगातार जिला प्रशासन सूचनाओं के आधार पर छापेमारी कर प्रतिबंधित प्लास्टिक और थर्माकोल के सामान को जप्त कर रहा है. वहीं जिले में अब नगर पालिका प्रशासन की छापेमारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. एक फर्म के मालिक ने आरोप लगाया है कि पिछली बार छापेमारी के बाद जप्त सामान पूरी तरीके से नहीं ले जाया गया और अब फिर उसी सामान को जप्त करने के बहाने छापेमारी की गई है.

वन टाइम यूज प्लास्टिक के गोडाउन में छापेमारी.

प्लास्टिक के गोडाउन में छापेमारी

  • प्लास्टिक मुक्त प्रदेश बनाने के लिए प्लास्टिक के गिलास, थर्माकोल के प्लेट और वन टाइम यूज वाले प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है.
  • इसकी धरपकड़ के लिए लगातार गोडाउन में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
  • जिले में नगर पालिका परिषद और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने महावीर घाट इलाके में छापेमारी की.
  • जहां बालाजी ट्रेडर्स फर्म में भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक के सामान जप्त किए गए.
  • छापेमारी में थर्माकोल की प्लेट, प्लास्टिक के गिलास और प्लास्टिक के वन टाइम यूज पैकेट्स आदि बरामद हुए.
  • जिला प्रशासन की छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
  • सिटी मजिस्ट्रेट और नगर पालिका परिषद के अधिकारी की टीम ने महावीर घाट इलाके के कई फर्मों पर छापेमारी की.

फर्म के मालिक ने लगाया आरोप
छापेमारी के दौरान फर्म के मालिक रितिक ने आरोप लगाया कि पिछली बार छापेमारी हुई. उस दौरान नगर पालिका परिषद के लोग पूरा सामान यहां से नहीं ले जा पाए. जिसे कूड़े के तौर पर छत पर फेंका गया था, लेकिन अब उसी सामान को छापेमारी के दौरान जब्त किया जा रहा है. पिछली बार कार्रवाई के तौर पर 25 हजार का जुर्माना भी मैंने भरा है, जिसकी रसीद भी है.

इसे भी पढे़ं- बलिया के छात्र-छात्राओं ने किया कमाल, पीएम से मिलकर पूछेंगे सवाल

रेकी के आधार पर छापेमारी की गई है .जानकारी हुई है कि यहां पर ट्रकों से माल उतार कर कई गोदामों में रखे जा रहे हैं. फर्म के मालिक का यह कहना कि पूर्व के माल को आधा अधूरा ले जाया गया. यह पूरी तरीके से गलत है. दो ट्रक माल यहां से जप्त किया गया था. इनके खिलाफ कार्रवाई के तौर पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया था और अब एक ट्रैक्टर माल और जप्त किया गया है.
-दिनेश विश्वकर्मा, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details