बलिया: पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है. जिले में भी लगातार जिला प्रशासन सूचनाओं के आधार पर छापेमारी कर प्रतिबंधित प्लास्टिक और थर्माकोल के सामान को जप्त कर रहा है. वहीं जिले में अब नगर पालिका प्रशासन की छापेमारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. एक फर्म के मालिक ने आरोप लगाया है कि पिछली बार छापेमारी के बाद जप्त सामान पूरी तरीके से नहीं ले जाया गया और अब फिर उसी सामान को जप्त करने के बहाने छापेमारी की गई है.
प्लास्टिक के गोडाउन में छापेमारी
- प्लास्टिक मुक्त प्रदेश बनाने के लिए प्लास्टिक के गिलास, थर्माकोल के प्लेट और वन टाइम यूज वाले प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है.
- इसकी धरपकड़ के लिए लगातार गोडाउन में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
- जिले में नगर पालिका परिषद और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने महावीर घाट इलाके में छापेमारी की.
- जहां बालाजी ट्रेडर्स फर्म में भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक के सामान जप्त किए गए.
- छापेमारी में थर्माकोल की प्लेट, प्लास्टिक के गिलास और प्लास्टिक के वन टाइम यूज पैकेट्स आदि बरामद हुए.
- जिला प्रशासन की छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
- सिटी मजिस्ट्रेट और नगर पालिका परिषद के अधिकारी की टीम ने महावीर घाट इलाके के कई फर्मों पर छापेमारी की.