उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया के सरकारी अस्पतालों में रेबीज का इंजेक्शन खत्म - बलिया की ताजा खबर

बलिया में मरीजों को रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले के सरकारी अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मौजूदा समय में रेबीज का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है.

जानकारी देते एडिशनल सीएमओ डॉ. वीरेंद्र कुमार
जानकारी देते एडिशनल सीएमओ डॉ. वीरेंद्र कुमार

By

Published : Jan 12, 2021, 5:06 PM IST

बलिया: जिले के सरकारी अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मौजूदा समय में रेबीज का इंजेक्शन खत्म हो गया है. मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा में रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए आए मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा समय में जिले में रेबीज का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है. इंजेक्शन आते ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को मुहैया कराया जाएगा.

सरकारी अस्पतालों में रेबीज का इंजेक्शन खत्म

मरीजों का आरोप नहीं मिल रहा उचित इलाज

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा में रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए आए तीमारदार ने बताया कि उनके बच्चे को कुत्ते ने काटा था. रेबीज वैक्सीन लगवाने के लिए वह स्वास्थ्य केंद्र आए हैं. डाॅक्टरों ने बताया कि रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. वहीं मरीज अवधेश कुमार ने बताया कि उन्हें 9 जनवरी को सुबह कुत्ते ने काट लिया था. रेबीज इंजेक्श लगवाने के लिए जब स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, तो डाॅक्टरों ने बताया कि रेबीज इंजेक्शन खत्म है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि डाॅक्टर उचित इलाज की सलाह भी नहीं देते हैं. वहीं विजय यादव ने बताया कि जब स्वास्थ्य केंद्र पर रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंचा, तो डाॅक्टरों ने बताया कि इंजेक्शन खत्म हो गया है. ऐसे में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

आते ही मुहैया कराई जाएगा इंजेक्शन

अपर चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र कुमार के बताया कि जिले में मौजूदा समय में रेबीज का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है. इसलिए मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इंजेक्शन आते ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को मुहैया करा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details