उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: क्विज प्रतियोगिता में बच्चे नहीं दे सके उत्तर, प्रभारी BSA ने शिक्षकों को बताया दोषी

यूपी के बलिया में परिषदीय स्कूलों में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 1900 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया, लेकिन क्विज के साधारण सवालों में अधिकांश छात्र-छात्राएं उलझते नजर आए.

etv bharat
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोज.

By

Published : Feb 8, 2020, 4:45 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:परिषदीय स्कूलों में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत चित्रकला, निबन्ध के साथ विज्ञान और गणित विषय की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिले के 1900 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया. लेकिन क्वीज के साधारण सवालों में अधिकांश छात्र छात्राएं उलझते नजर आए.

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोज.
प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी मोती चंद चौरसिया से जब पूछा गया कि क्विज में बच्चे साधारण सवालों के भी उत्तर नहीं दे पाए, तो उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए इसके लिए शिक्षकों को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के बाद शिक्षकों की ट्रेनिंग कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें: निर्भया केस : पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी करने से किया इनकार
चित्रकला और निबंध का विषय आधुनिक भारत में कृषि रखा गया था. वहीं गणित और विज्ञान के लिए कक्षा 6 से 8 के पाठ्यपुस्तक से सवाल पूछे गए. किन्तु क्विज प्रतियोगिता में विज्ञान और गणित के साधारण प्रश्नों के उत्तर प्रतिभागी छात्र छात्राए नहीं दे सके. 4 चरणों में हुए इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने वाले छात्र-छात्राओं को 1000, द्वितीय को 600 और तृतीय को 400 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

हमें कल ही स्कूल में क्विज प्रतियोगिता के बारे में बताया गया था. जिसके चलते हमारी कोई तैयारी नहीं हो पाई थी.
कली गुप्ता, प्रतिभागी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details