बलिया: रसड़ा कृषि मंडी के पास प्राइवेट नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने शव को नर्सिंग होम के सामने रखा और डॉक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की. यहां परिजनों ने गांव के लोगों के साथ जमकर हंगामा किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बलिया भेज दिया.
रसड़ा कस्बे में सोमवार देर शाम कृषि मंडी राम लीला मैदान के पीछे एक प्राइवेट नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गयी. परिवार के लोगों ने हॉस्पिटल के सामने महिला का शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. परिजनों के हंगामे के कारण डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारी वहां से फरार हो गए. हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और जांच शुरू की.
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नगहर निवासी प्रियंका देवी (25 वर्ष) पत्नी राकेश राम डिलीवरी होनी थी. रविवार की देर शाम पेट में दर्द शुरू हुआ, तो घर के लोगों ने उसको कृषि मंडी के पास रामलीला मैदान के पीछे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया. महिला को ऑपरेशन से रात में लड़की पैदा हुई. लड़की पैदा होने के कुछ घंटे बाद ही प्रियंका देवी की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे मऊ ले जाने के लिए कहा. महिला की हालत गंभीर होने पर परिवार के लोग उसको मऊ हॉस्पिटल में ले गए, तो पता चला कि महिला की मौत हो गई थी.