उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने हॉस्पिटल के सामने किया हंगामा - जिला चिकित्सालय बलिया

बलिया में रसड़ा कृषि मंडी के पास प्राइवेट नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने शव को नर्सिंग होम के सामने रखकर जमकर प्रदर्शन किया.

protest-after-woman-died-during-delivery-in-ballia
protest-after-woman-died-during-delivery-in-ballia

By

Published : Nov 15, 2021, 10:51 PM IST

बलिया: रसड़ा कृषि मंडी के पास प्राइवेट नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने शव को नर्सिंग होम के सामने रखा और डॉक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की. यहां परिजनों ने गांव के लोगों के साथ जमकर हंगामा किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बलिया भेज दिया.



रसड़ा कस्बे में सोमवार देर शाम कृषि मंडी राम लीला मैदान के पीछे एक प्राइवेट नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गयी. परिवार के लोगों ने हॉस्पिटल के सामने महिला का शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. परिजनों के हंगामे के कारण डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारी वहां से फरार हो गए. हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और जांच शुरू की.

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नगहर निवासी प्रियंका देवी (25 वर्ष) पत्नी राकेश राम डिलीवरी होनी थी. रविवार की देर शाम पेट में दर्द शुरू हुआ, तो घर के लोगों ने उसको कृषि मंडी के पास रामलीला मैदान के पीछे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया. महिला को ऑपरेशन से रात में लड़की पैदा हुई. लड़की पैदा होने के कुछ घंटे बाद ही प्रियंका देवी की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे मऊ ले जाने के लिए कहा. महिला की हालत गंभीर होने पर परिवार के लोग उसको मऊ हॉस्पिटल में ले गए, तो पता चला कि महिला की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: जनता ने खोली आगरा छावनी विधानसभा विधायक के विकास के दावों की पोल

मऊ के डॉक्टरों ने जब उसे मृत घोषित कर दिया तो प्रियंका के शव को एंबुलेंस में लेकर परिजन वापस रसड़ा नर्सिंग होम पर पहुंचे. नर्सिंग होम के सामने उसका शव रखकर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. उसके बाद डॉक्टर और कर्मचारी फरार हो गए. सूचना जब गांव के लोगों को मिली, तो गांव वाले इकट्ठा हो गए और डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे.

रसड़ा क्षेत्राधिकारी शिव नारायण बैस ने बताया कि प्राइवेट नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गई थी. तब आक्रोशित परिजनों ने हॉस्पिटल के सामने हंगामा किया. पुलिस ने मामले को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों से तहरीर मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details