बलिया में प्रॉपर्टी डीलर की निर्मम हत्या - बलिया न्यूज टुडे
06:23 April 07
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
बलिया: फेफना थाना के अग्रसंडा गांव में एक प्रॉपर्टी डीलर की निर्मम हत्या कर दी गई. शव को देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर किसी धारदार हथियार से वार किया है. फिलहाल हत्यारे पुलिस के चंगुल से फरार हैं.
बलिया फेफना थाना के अग्रसंडा गांव में प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने दौड़ाकर धारदार हथियार से गर्दन पर वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस और परिजन उसे मृत अवस्था में अस्पताल ले गए. उधर, बलिया पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर भी घटना स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.