बलियाःजिले में मंगलवार को पुलिस ने 50,000 रुपये के इनामी बदमाश टेंगर नट को गिरफ्तार कर लिया. यह बलिया के थाना गड़वार के खरहाटार का रहने वाला है. पुलिस ने उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किया. पुलिस के अनुसार आरोपी अवैध रूप से असलहे बनाने का काम कर रहा था, जो पंचायत चुनाव में प्रयोग होने थे.
ये बोले पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मंगलवार को उभांव थाना पुलिस एवं एसओजी टीम ने मिलकर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के पास अवैध असलहे भी बरामद हुए हैं. अभियुक्त पंचायत चुनाव को देखते हुए असलहा निर्माण कर रहा था. आरोपी घाघरा नदी के किनारे जंगल में अवैध असलहा बनाता था. यहीं पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया. आरोपी गोरखपुर के गगहा थाने में डकैती का फरार अभियुक्त है. इसके ऊपर 50,000 रुपये का इनाम भी गोरखपुर जनपद द्वारा घोषित किया गया है.