उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: मोबाइल जब्त करने से नाराज कैदियों ने जेल में की तोड़फोड़, डॉक्टर और फार्मासिस्ट घायल

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कैदियों ने जिला जेल में जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान कैदियों ने डॉक्टरों पर भी हमला किया और सीसीटीवी कैमरे तक तोड़ डाले.

जेल मेे तोड़फोड़
जेल मेे तोड़फोड़

By

Published : Apr 21, 2020, 9:06 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिला जेल में कैदियों ने जमकर उत्पात मचाया. कैदियों ने न सिर्फ जेल में लगी सीसीटीवी कैमरे तोड़े, बल्कि जेल प्रशासन के साथ भी मारपीट की. इस दौरान जेल चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर और फार्मासिस्ट भी बुरी तरह घायल हो गए. सूचना पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों के फोर्स मौके पर पहुंची और हालात को सामान्य किया.

बताया जा रहा है कि सोमवार को जेल के बाउंड्री के पास से जेल के अंदर रहने वाले कैदियों के लिए कुछ मोबाइल फेंकी गई थी. जेल प्रशासन ने इन मोबाइलों को जब्त कर लिया था. इससे जेल के कैदी नाराज थे. मंगलवार को कैदियों ने इसी बात को लेकर जेल के अंदर ही तोड़फोड़ शुरू कर दी. कैदियों ने जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिया. साथ ही जेल प्रशासन के साथ मारपीट की. इस मारपीट में जेल के हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर और फार्मासिस्ट भी घायल हो गए.

घायल चिकित्सक ने बताया कि मैं प्रतिदिन की भांति अपने ओपीडी के कक्ष में बैठा था, तभी कैदियों ने एकाएक हमला कर दिया. इससे मैं और मेरा फार्मासिस्ट घायल हो गए हैं. डॉक्टर ने बताया कि पिछले दो-तीन दिन से ही कैदियों और जेल प्रशासन के बीच मामला बिगड़ रहा था जो आज इस नौबत तक पहुंच गया. कैदियों का उत्पात इतना बढ़ गया कि जेल के अंदर का शोर सड़क के बाहर पहुंच गया. जेल प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को मामले की सूचना दी. सूचना पाकर डीएम एसपी सहित कई थानों की फोर्स जेल पहुंच गई और हालात को काबू किया.

जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने बताया कि जेल के अंदर कुछ कैदियों के लिए बाहर से मोबाइल फेंके गए थे और मोबाइल उठाते समय जेल प्रशासन ने उनको पकड़ लिया. इसके बाद मंगलवार को कैदियों ने जेल के अंदर जमकर उत्पात मचाया. कैदियों ने खाना खाने के दौरान हंगामा किया. जिलाधिकारी ने बताया कि जेल में जो भी घटना हुई है, उसे शांत कर दिया गया है. तोड़फोड़ हुई है, लोग घायल हुए हैं. इन सब चीजों को लेकर एफआईआर दर्ज कर विस्तृत जांच कर कार्रवाई की जाएगी. तोड़फोड़ करने वाले किसी भी कैदी को छोड़ा नहीं जाएगा.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: कोरोना वायरस से लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहा रेलवे का बिजली विभाग

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details