बलिया:-जनपद के जिला जेल में विचाराधीन बंदी अचानक बीमार हो गया. जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं. पुलिस मेमो में डॉक्टरों द्वारा जहर खाने की बात कही गई है. जबकि जेल प्रशासनिक अधिकारी इसे मौसम के बदलते तापमान का असर बता रहे हैं. फिलहाल बंदी का जिला अस्पताल इलाज जारी है.
बलियाः बंदी की अचानक बिगड़ी तबियत, जेल प्रशासन के छुटे पसीने - बलिया में विचाराधीन बंदी अचानक बीमार हो गया.
जिला कारागार में विचाराधीन बंदी की अचानक तबियत बिगड़ गयी.आनन-फानन में उसे जिला जेल के डाक्टर को दिखाया गया. जहex से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया.
संदिग्ध परिस्थितियों में विचाराधीन बंदी की बिगड़ी तबियत
जाने क्या है मामला.
- जिला जेल में राकेश तिवारी अप्रैल 2016 से दहेज प्रथा के मामले में सजा काट रहा है.
- राकेश तिवारी से मिलने उसके रिश्तेदार जेल आए थे, मिलने के बाद जब रिश्तेदार वापस जा रहे थे तभी राकेश की अचानक तबीयत खराब हो गई.
- तबीयत खराब होने पर बंदी राकेश को जेल के अस्पताल में ले जाया गया जहां के चिकित्सकों ने उसके बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
- पुलिस मेमो में जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा विचाराधीन बंदी राकेश तिवारी के जहर खाने की बात कही गई है.
- जबकि जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य इसे मौसम के बदलते तापमान का असर बता रहे हैं.
बंदी चक्कर खाकर गिर गया था जिसे ट्रीटमेंट के लिए मैंने जिला अस्पताल को भेजा है. अभी अस्पताल के चिकित्सक से मेरी मुलाकात नहीं हुई जो भी प्रपत्र मुझे वहां से प्राप्त होंगे उसके बाद ही बीमारी के विषय में कुछ कहा जा सकता है.
-प्रशान्त मौर्य, जेल अधीक्षक
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST