बलिया:जिले के कारागार में शनिवार को बंदियों ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा खाने की कमी और गुणवत्ता को लेकर किया गया. वहीं जेल प्रशासन कैदियों को समझाने में असमर्थ नजर आया. हंगामे की सूचना जेल प्रशासन ने जिला प्रशासन को दी, जिसके दो घंटे बाद जेल प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कैदियों को शांत कराया.
जानिए पूरा मामला
- कारागार में कैदियों ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया.
- हंगामा जेल में खाने की कमी और गुणवत्ता को लेकर किया गया.
- जेल प्रशासन ने जेल का सायरन बजाया और साथ ही जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी.
- जेल में हंगामे की खबर पाकर सिटी मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक और पीएसी के जवान जेल पहुंचे.
- जिला कारागार में हंगामे की सूचना पर सबसे पहले कोतवाली बलिया पुलिस और कोतवाली क्षेत्र के 12 चौकी प्रभारी पहुंचे.
- जेल अधिकारियों के आने के बाद सभी जेल के अंदर प्रवेश कर गए.
- करीब 2 घंटे बाद जेल प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कैदियों को शांत कराया.