उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: कैदियों का भड़का गुस्सा, जेल में किया जमकर हंगामा - कैदियों ने जेल में जमकर हंगामा किया

उत्तर प्रदेश के बलिया में कैदियों ने जेल में जमकर हंगामा किया. हंगामा जेल में खाने की कमी और गुणवत्ता को लेकर किया गया था. अधिकारियों को कैदियों को शांत करवाने में करीब दो घंटे लग गए.

कैदियों ने जेल में जमकर हंगामा किया.

By

Published : Aug 31, 2019, 7:54 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:जिले के कारागार में शनिवार को बंदियों ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा खाने की कमी और गुणवत्ता को लेकर किया गया. वहीं जेल प्रशासन कैदियों को समझाने में असमर्थ नजर आया. हंगामे की सूचना जेल प्रशासन ने जिला प्रशासन को दी, जिसके दो घंटे बाद जेल प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कैदियों को शांत कराया.

कैदियों ने जेल में जमकर हंगामा किया.

जानिए पूरा मामला

  • कारागार में कैदियों ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया.
  • हंगामा जेल में खाने की कमी और गुणवत्ता को लेकर किया गया.
  • जेल प्रशासन ने जेल का सायरन बजाया और साथ ही जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी.
  • जेल में हंगामे की खबर पाकर सिटी मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक और पीएसी के जवान जेल पहुंचे.
  • जिला कारागार में हंगामे की सूचना पर सबसे पहले कोतवाली बलिया पुलिस और कोतवाली क्षेत्र के 12 चौकी प्रभारी पहुंचे.
  • जेल अधिकारियों के आने के बाद सभी जेल के अंदर प्रवेश कर गए.
  • करीब 2 घंटे बाद जेल प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कैदियों को शांत कराया.

जेल में कैदियों द्वारा खाने की कमी और गुणवत्ता को लेकर हंगामा किया गया था. इसके साथ ही साफ-सफाई और पर्याप्त शौचालय न होने से कैदियों को काफी परेशानी हो रही है. जेल में 350 कैदियों के रखने का स्थान है, उसके सापेक्ष करीब 900 कैदी जेल में बंद हैं.
-ब्रिज किशोर दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट

जेल में मूलभूत सुविधाओं को लेकर बंदियों ने आक्रोश व्यक्त किया था. जांच में पता चला कि पानी, साफ-सफाई और अपर्याप्त भोजन मिलने को लेकर हंगामा किया गया. वहीं कुछ कैदियों ने खाने का बहिष्कार भी किया था.
-संजय यादव, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details