उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: आम के भाव में बिक रहा तरोई और टमाटर - tomatoes prices increased in ballia

उत्तर प्रदेश के बलिया सहित पूर्वांचल के जिलों में हो रही लगातार बारिश के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण इलाकों में खेती में भी नुकसान होने लगा है. जिससे हरी सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं.

आसमान पर पहुंच गए हरी सब्जियों के दाम.

By

Published : Jul 28, 2019, 1:26 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: पूर्वांचल के सभी जिलों में लगातार हो रही बारिश से लोगों को अब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जगह-जगह जलभराव होने से जहां आवागमन में दिक्कत हो रही है वहीं ग्रामीण इलाकों में खेती में भी नुकसान होने लगा है. जिससे हरी सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं.

आसमान पर पहुंच गए हरी सब्जियों के दाम.

क्या है पूरा मामला-

  • जिले की सब्जी मंडियों में हरी सब्जियों के दाम में काफी बढ़ोतरी हुई है.
  • मजदूर वर्ग के लोगों के लिए हरी सब्जियों का स्वाद चखना कुछ ज्यादा ही कठिन हो गया है.
  • जिले के रानीगंज और बांसडीह तहसील के केवड़ा इलाके में हरी सब्जियों की अधिकांश खेती होती है.
  • बारिश की वजह से यहां पर हरी सब्जियों के खेतों में पानी जमा होने से सब्जियां सढ़ने लगी है.
  • सब्जियां सढ़ने की वजह से टमाटर 60 ,बैगन 50,खीरा 50,हरा धनिया 250 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है.

बारिश होने से सब्जियों के दामों में इजाफा हो गया है अधिकांश सब्जियां 40 से 60 रुपये प्रति किलो पहुंच गई हैं वही आलू के दाम में भी वृद्धि हुई है.
-नरेंद्र मिश्रा, स्थानीय निवासी

गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बारिश अच्छी हुई है जो धान की फसल के लिए फायदेमंद है. लेकिन इसी बारिश से बहुत से खेतों में पानी भर जाने से हरी सब्जियों को खासा नुकसान भी हो रहा है.
-विकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details