उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू - बलिया खबर

बलिया में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार मतदाताओं की संख्या 21 लाख 21 हजार 816 है. उन्होंने बताया कि जनपद में 17 विकासखंड हैं. जनपद के प्रत्येक बूथ पर दो-दो मत पेटिका होगी. जिले में कुल 3835 पोलिंग बूथों पर मतदान होगा.

बलिया में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू
बलिया में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू

By

Published : Jan 26, 2021, 10:58 AM IST

बलिया: जिले में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. सहायक निर्वाचन अधिकारी विराम ने बताया कि पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि इस बार मतदाताओं की संख्या 23 लाख 11 हजार दो सौ अट्ठासी हो गई है.

जिले में 23 लाख 11 हजार दो सौ अट्ठासी मतदाता
सहायक निर्वाचन विराम ने बताया कि मतदाताओं की संख्या 23 लाख 11 हजार दो सौ अट्ठासी हो गई है. जिसमें एक लाख 890472 मतदाता और जोड़े गए हैं. फिलहाल उन्होंने बताया कि अभी स्पष्ट सूची उपलब्ध नहीं हो पाई है. जिसमें युवा मतदाता 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु सीमा में प्रवेश कर मतदाता सूची में शामिल हुए हैं. उन्होंने बताया अब तक जनपद में 9,66,194 महिला एवं 11 लाख 55 हजार छह सौ बाईस पुरुष मतदाता रहे हैं.

3835 बूथों पर होगा मतदान
उन्होंने यह भी बताया कि 2015 में हुए तृतीय चुनाव में मतदाता के लिए 3495 मतों स्थल की अपेक्षा इस बार पोलिंग बूथों की संख्या 3835 है. उन्होंने बताया कि जनपद में 17 विकासखंड हैं. जनपद के प्रत्येक बूथ पर दो-दो मत पेटिका होगी. इस प्रकार से जिले में कुल 3835 पोलिंग बूथों पर मतदान कराने की व्यवस्था जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी श्री हरी प्रताप शाही के निर्देश पर की गई है. विगत चुनाव में एक करोड़ 25 लाख 35 हजार एक सौ मतपत्रों का प्रयोग किया गया था.

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार भी मतपत्रों की संख्या रहेगी. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतपत्रों को उपलब्ध कराया जा चुका है. उन्होंने बताया कि जनपद में कुल जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 58 एवं ग्राम पंचायतों की संख्या 940 एवं क्षेत्र पंचायतों सदस्यों की संख्या 1441 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details