उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ड्यूटी लगाने के नाम पर किया जाता है शोषण : पीआरडी जवान - prd soldier are being exploited

बलिया जिले में पीआरडी के जवानों ने जिला अधिकारी को एक पत्र सौंपा. इस पत्र में पीआरडी के जवानों ने ड्यूटी लगाने के नाम पर शोषण किए जाने का आरोप लगाया है. जवान का कहना है कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए 300 रुपये का सुविधा शुल्क लिया जाता है. वहीं 2 हजार ड्यूटी लगाने का लिया जाता है.

जवानों का ड्यूटी लगाने के नाम पर शोषण
जवानों का ड्यूटी लगाने के नाम पर शोषण

By

Published : Apr 1, 2021, 9:07 PM IST

बलिया : जिले में गुरुवार को पीआरडी के जवानों ने जिला अधिकारी को एक पत्र सौंपा. इस पत्र में पीआरडी के जवानों ड्यूटी लगाने के नाम पर शोषण होने का आरोप लगाया है. पीआरडी जवानों के जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार पांडे ने जिला युवा कल्याण के वरिष्ठ लिपिक विनय श्रीवास्तव पर आरोप लगाते हुए बताया कि पीआरडी के जवानों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए 300 रुपए का सुविधा शुल्क लिया जाता है. साथ ही ड्यूटी लगाने के लिए प्रत्येक पीआरडी जवान से 2 हजार लिया जाता है. वहीं जो भी जवान पैसा नहीं देते उनकी ड्यूटी 40 किलोमीटर दूर लगा दी जाती है. जिसकी शिकायत लगातार विभाग के उच्च अधिकारियों को दी जा रही थी.

इसे भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस एसीपी अखिलेश यादव रिटायर, पुलिस महकमे ने दी विदाई

कमलेश पांडे द्वारा यह बताया गया कि निदेशालय ने 15 मार्च तक डाटा फिटिंग मांगा था. उस अनुसार नेट फिटिंग रोस्टर के आधार पर ड्यूटी लगाई जाएगी. लेकिन जनपद के युवा कल्याण अधिकारी विनय श्रीवास्तव के द्वारा जवानों का फिटिंग अब तक नहीं भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details