बलिया: जिले के रसड़ा कोतवाली की उप डाकघर रसड़ा में आधार कार्ड बनवाने के नाम पर लोगों से 400 से लेकर 500 रुपये की धन उगाही की जाती है. लोगों की बेहतर सुविधा के लिए आधार कार्ड संशोधन एवं नवीनीकरण के लिए सरकार की ओर से डाकघरों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन यहां पर लोगों से सहज जन सेवा केंद्र संचालकों से भी अधिक रुपये सरकारी संस्था के नाम पर वसूल किए जा रहे हैं.
महत्वपूर्ण बातें-
- रसड़ा उप डाकघर में संशोधन और नवीनीकरण के नाम पर धन उगाही.
- लोगों से वसूले जा रहे हैं 400 से 500 रुपये.
- पोस्ट मास्टर ने ऐसी किसी बात से किया इनकार.
रसड़ा उप डाकघर में लोगों से आधार कार्ड के नवीनीकरण एवं संशोधन के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है. यही नहीं स्थानीय लोगों की ओर से यह भी बताया जा रहा है कि यहां पर आपके ही पैसे को इंटरेस्ट चढ़ाने के नाम पर भी 500 से लेकर 1000 रुपये वसूल किया जाता है. ईटीवी भारत की टीम द्वारा पूछताछ करने पर उप डाकघर के कर्मचारी इससे पल्ला झाड़ते नजर आए.