उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस वालों ने गरीब बच्चों के साथ मनाई दीपावली - ballia diwali

बलिया में पुलिस ने बच्चों के साथ दीपावली मनाई. एसपी ने वद्ध महिला से दीये खरीदे और बच्चों के साथ पटाखे भी छोड़े. पुलिस वालों के इस कार्य की प्रशंसा सभी कर रहे हैं.

बच्चों के साथ मनाई दीपावली.
बच्चों के साथ मनाई दीपावली.

By

Published : Nov 4, 2021, 1:04 PM IST

बलिया:पुलिस ने दीपावली की पूर्व संध्या पर अनाथ और गरीब बच्चों के साथ दीपावली मनाई. बाजारों में फुटपाथ पर मिट्टी के बर्तन बेच रही वृद्ध महिला से एसपी ने बर्तन खरीद कर लोगों को स्वदेशी सामान अपनाने के लिए एक संदेश दिया. वहीं, एसओ भीमपुरा ने गरीबों को मिठाई बांटी.

पुलिस वाले गरीबों के साथ दीपावली मनाने पहुंचे. उन्होंने एक महिला से मिट्टी के दीये खरीदे और बच्चों को उपहार देकर हैप्पी दीवाली कहा. दीपावली की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने सड़क किनारे फुटपात पर दीया बेचने वाली महिला से दीये खरीदे.

बच्चों के साथ मनाई दीपावली.

एसपी राजकरण नय्यर निदरिया नाथ बालगृह गए. एसपी ने बच्चों के साथ दीपावली की खुशियां बांटते हुए उनके साथ पटाखे भी छोड़े. वहीं, एसपी के बाद थानाध्यक्ष भीमपुरा आरएस नागर ने भीमपुरा थाना क्षेत्र के सिकरियां नहर पर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीबों को मिठाई वितरित की. थानाध्यक्ष और उनकी टीम के हाथों मिठाई के पैकेट पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे. पुलिस की इस छवि की प्रशंसा जन समुदाय से लेकर सोशल मीडिया तक की जा रही है.

यह भी पढ़ें:दीपावली पर सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी व रामजन्मभूमि में की पूजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details