बलिया: कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर हरियाणा से बिहार तस्करी कर ले जाई जा रही 40 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
- बलिया में पिछले 6 माह में कई अवैध शराब की खेप पकड़ी गई है.
- अधिकांश हरियाणा से बिहार को जाने वाली तस्करी की खेप होती हैं.
- इसी क्रम में बलिया कोतवाली क्षेत्र के चंद्रशेखर नगर मोड़ के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हरियाणा के नंबर प्लेट लगी एक ट्रक को रोका. जिसकी तलाशी ली गई तो उसमें से 420 पेटी अवैध शराब बरामद की गई. इस दौरान ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार किया गया है.