उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: पुलिस ने चलाया चुप्पी तोड़ो और खुलकर बोलो कार्यक्रम, छात्राओं को किया जागरूक

उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस ने स्कूल में जाकर छात्राओं को जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजित किया. पुलिस अधिकारियों ने नागरिकता संशोधन कानून के बारे में छात्राओं को बताया.

etv bharat
पुलिस ने चलाया चुप्पी तोड़ो और खुलकर बोलो कार्यक्रम.

By

Published : Dec 26, 2019, 7:56 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों की भ्रांतियों को दूर करने के लिए पुलिस ने पहल शुरू कर दी है. बलिया में पुलिस द्वारा स्कूलों में जाकर पंपलेट के माध्यम से छात्र- छात्राओं को इस कानून के बारे में जानकारियां दी गई. साथ ही 1090 के महत्व को भी छात्राओं और अध्यापिकाओं को बताया गया.

पुलिस ने चलाया चुप्पी तोड़ो और खुलकर बोलो कार्यक्रम.

नागरिकता संशोधन कानून के बारे में पुलिस ने दी जानकारी

  • क्षेत्राधिकारी सदर और फेफना थानाध्यक्ष ने गुरुवार को एक निजी कॉन्वेंट स्कूल में जाकर छात्राओं को जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजित किया.
  • पुलिस के अधिकारियों द्वारा सबसे पहले छात्राओं की सुरक्षा को लेकर उन्हें 1090 और 112 के बारे में बताया.
  • पुलिस के आलाधिकारियों ने छात्राओं से कहा कि आपके साथ यदि कोई अभद्रता होती है तो तत्काल 1090 को फोन कर जानकारी दें.
  • पुलिस ने बताया कि अपने स्कूल के टीचर और घर के सदस्यों को भी पूरी बात बताएं.
  • पूरे कार्यक्रम को चुप्पी तोड़ो और खुलकर बोलो नाम दिया गया.
  • पुलिस अधिकारियों ने नागरिकता संशोधन कानून के बारे में छात्राओं को बताया.
  • पुलिस द्वारा बांटे गए पंपलेट में साफ तौर पर यह लिखा गया है कि CAA से देश के नागरिकों की नागरिकता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
  • पंपलेट में लिखा है कि यह कानून किसी भी भारतीय, हिंदू, मुसलमान आदि को प्रभावित नहीं करेगा.
  • इस बारे में छात्राओं ने भी पुलिस के आलाधिकारियों से खुलकर सवाल जवाब किए.
  • छात्राओं के साथ-साथ स्कूल की अध्यापिकाएं भी अपनी जिज्ञासाओं को दूर करती दिखी.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details