बलिया: जिले में कोरोना के 10 पॉजिटिव मामले सामने आने पर जिला प्रशासन और सतर्क हो गया है. जिला प्रशासन ने होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 29 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं.
बलिया: लॉकडाउन उल्लंघन, 29 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
बलिया जिले में जिला प्रशासन ने होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वाले 29 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं. डीएम ने कहा कि नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई होगी.
29 पर मुकदमा दर्ज
बलिया में होम क्वॉरंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही के निर्देश पर 29 लोगों के खिलाफ दो थानों में मुकदमे दर्ज किए गए. रेवती थाना इलाके में ही 28 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुए हैं, जबकि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है.
होगी सख्त कार्रवाई
जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि होम क्वारंटाइन किए गए लोगों की चेकिंग करते रहें. नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.