बलिया: जनपद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक गाड़ी के ऊपर तलवार से केक काटते नजर आ रहा है. वहीं, उसका एक साथी हर्ष फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है. यह वायरल वीडियो मनियर थाना क्षेत्र के मनियर कस्बा का बताया जा रहा है. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिस युवक का जन्मदिन था, उसे गिरफ्तार कर लिया है.
बर्थडे पार्टी में तलवार से काटा केक, देखिए वीडियो - बलिया
बलिया के मनियर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक अपनी बर्थडे पार्टी में तलवार से केक काट रहा है, जबकि उसका साथी हर्ष फायरिंग कर रहा है.
इसे भी पढ़ें-एक दुल्हन की दो बारात: एक दूल्हे को पहनाई वरमाला, दूसरे संग लिए सात फेरे
इस संबंध में एडिशनल एसपी संजय कुमार का कहना है कि मनियर थाने क्षेत्र से यह वीडियो वायरल हुआ है, जो ग्राम बड़की बारी का बताया जा रहा है. वीडियो में जो युवक केक काट रहा है, उसका नाम कृष्णा यादव है. उसको गिरफ्तार किया गया है. युवक के पास से तलवार बरामद कर ली गई है. असलहा अभी बरामद नहीं हो सका है. पुलिस के मुताबिक, कृष्णा यादव के जन्मदिन मनाने की बात प्रकाश में आई है. उसके साथ वीडियो बनाने वाले युवक शंकर यादव को चिह्नित किया गया है. वहीं, तीन अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. मामले में जो दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.