बलिया:उभाव थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के अंतरराज्यीय इनामी बदमाश सोनू यादव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने बदमाश के पास से एक रिवाल्वर और कई जिंदा कारतूस बरामद की है.
घटना की जानकारी देते एसपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार इनामी बदमाश
उभाव थाना पुलिस को सूचना मिली कि शातिर बदमाश सोनू यादव और उसका साथी राजन पासी वाहन से आ रहे हैं और किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. इस सूचना पर पुलिस ने हाहा नाला सोनाडीह के पास इनको रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने घेराबंदी कर 50 हजार के इनामी बदमाश सोनू यादव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें:- कलयुग में दिव्यशक्ति का अवतार, PM मोदी को बताया 'राम' तो अमित शाह को कहा 'लक्ष्मण'
पुलिस ने बरामद किए हथियार और चोरी की बाइक
पुलिस ने सोनू के पास से एक रिवाल्वर, आठ जिंदा कारतूस और चोरी की एक बाइक बरामद की है. सोनू ने यूपी ही नहीं बल्कि बिहार के सिवान में भी हत्या जैसे संगीन वारदात को अंजाम दिया. इसके अलावा कुख्यात बदमाश सोनू यादव ने सुलतानपुर, देवरिया, मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ जनपद में संगीन वारदातों को अंजाम दिया है.
गिरफ्तार कुख्यात बदमाश सोनू यादव पर तीन हत्या के मुकदमे, पांच जान से मारने का प्रयास, लूट और डकैती जैसे 20 मुकदमे यूपी और बिहार के अलग-अलग जनपदों के थानों में दर्ज हैं. वाराणसी परिक्षेत्र से इस पर 50 हजार का इनाम घोषित है.
-देवेंद्र नाथ, एसपी