ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

455 पेटी अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - बलिया में तीन तस्कर गिरफ्तार

बलिया में पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 455 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है. मामला हल्दी थाना क्षेत्र का है.

ballia police arrested three smugglers
अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार.
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 10:41 PM IST

बलिया :अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हल्दी पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. हल्दी पुलिस ने 455 पेटी अवैध शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.

उप निरीक्षक काली शंकर तिवारी एवं उप निरीक्षक सूर्यनाथ यादव के द्वारा अपने साथियों के साथ गस्त कर रहे थे. तभी मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मुड़ाडीह ताल महामुंडेश्वर मंदिर के पास सिवान में बने एक मकान में हरियाणा से अवैध शराब तस्करी कर ले आकर रखा गया है. वहां से उसे छोटी गाड़ियों से बिहार भेजा जाता है. इस सूचना पर विश्वास करके उपनिरीक्षक काली शंकर तिवारी अपने साथियों के साथ उपयुक्त स्थान का घेराबंदी कर दिया, जहां पर पुलिस ने एक कमरे से 455 पेटी अवैध शराब बरामद किया, जिसकी बाजार में कीमत 40 लाख रुपये हैं.

पकड़े गए अभियुक्त आकाश सिंह पुत्र स्वर्गीय जितेंदर सिंह निवासी पोखरा गायघाट थाना हल्दी, जनपद बलिया व विजय नायक (23) पुत्र झाबु नायक निवासी डुमर टोली, थाना नगड़ी, जिला रांची, झारखंड व राजकुमार राम (32) पुत्र सतन निवासी जैनपुर, थाना रगेली, जिला मनोरंग, नेपाल हैं. इनके पास से पुलिस ने 40 लाख के अवैध शराब के साथ 5 किलो यूरिया, 3 किलो फिटकरी, 2 किलो ग्राम नौशाद बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने बताया कि अवैध शराब के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं. इस संबंध में थाना हल्दी में अभियोग पंजीकृत कर तीनों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details