बलिया :अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हल्दी पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. हल्दी पुलिस ने 455 पेटी अवैध शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.
उप निरीक्षक काली शंकर तिवारी एवं उप निरीक्षक सूर्यनाथ यादव के द्वारा अपने साथियों के साथ गस्त कर रहे थे. तभी मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मुड़ाडीह ताल महामुंडेश्वर मंदिर के पास सिवान में बने एक मकान में हरियाणा से अवैध शराब तस्करी कर ले आकर रखा गया है. वहां से उसे छोटी गाड़ियों से बिहार भेजा जाता है. इस सूचना पर विश्वास करके उपनिरीक्षक काली शंकर तिवारी अपने साथियों के साथ उपयुक्त स्थान का घेराबंदी कर दिया, जहां पर पुलिस ने एक कमरे से 455 पेटी अवैध शराब बरामद किया, जिसकी बाजार में कीमत 40 लाख रुपये हैं.