बलिया:गुरुवार को चितबड़ागांव थाना पुलिस ने अवैध असलहे के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है. सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत गुरुवार को चितबड़ागांव पुलिस ने अवैध असलहे के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस 315 बोर एवं तीन जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया.
इस भी पढ़ें:-रिश्ते का खूनः मोबाइल फोन के लिए बेटे ने कर दी पिता की हत्या
प्रभारी निरीक्षक चितबड़ागांव मुरारी मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों अभियुक्त चोरी करने की फिराक में थे, तभी मुखबिर द्वारा यह सूचना मिली कि तीनों अभियुक्तों के पास अवैध असलहा भी है. ये सभी गाजीपुर की तरफ से आ रहे थे. पुलिस द्वारा जब इन्हें रुकने का इशारा किया गया तो तीनों ही आरोपी पुलिस को देखते ही भाग निकलने की कोशिश करने लगे. तभी पुलिस ने इन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया. प्रभारी निरीक्षक मुरारी मिश्रा ने बताया कि तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बाकी विधिक कार्रवाई की जा रही है.