उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया : यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में कॉलेज प्रबंधक गिरफ्तार - पं. हरिहर बाबा इंटर कॉलेज

etv bharat
यूपी बोर्ड पेपर लीक मामला

By

Published : Apr 24, 2022, 10:51 AM IST

Updated : Apr 24, 2022, 2:59 PM IST

06:15 April 24

बलिया जिले में रविवार को यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में पुलिस ने कॉलेज के प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है.

बलिया:यूपी बोर्ड अंग्रेजी पेपर लीक मामले में पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर एक प्रबंधक अवधराज को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी अवधराज पंडित हरिहर बाबा इंटर कॉलेज का प्रबंधक है. पुलिस ने रसड़ा के सिसवार राधोपुर मार्ग से उसे गिरफ्तार किया है.

पुलिस अब तक 52 लोगों को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार कर चुकी है. जानकारी के अनुसार 30 मार्च को इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय का पेपर नकल माफियाओं ने लिख कर दिया था. इसके चलते यूपी के अलग-अलग जिलों में पेपर निरस्त करना पड़ा. इस क्रम में कार्रवाई करते हुए एसटीएफ पहले ही 45 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी.

पढ़ेंः UP Board Exam 2022: अब प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक भी कराएंगे प्रायोगिक परीक्षाएं, ये है कार्यक्रम

आज रसड़ा स्थित स्कूल पंडित हरिहर बाबा इंटर कॉलेज के प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. प्रबंधक अवध राज पांडे के आवास 62 डुप्लीकेट कॉपी अभी बरामद हुईं. पुलिस के मुताबिक यह डुप्लीकेट कॉपी 500 से ₹1000 में बेचने का काम करता था. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी कॉल डिटेल आधार पर की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 24, 2022, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details