उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चे का अपहरण कर 25 लाख मांगने वाले भाई और बहन समेत 5 गिरफ्तार - ballia police arrested kidnapper

बलिया पुलिस ने अपहरण की घटना का सफल अनावरण कर अपहृत बालक की सकुशल बरामदगी कर ली. इस मामले को सुलझाने के लिए 5 टीमें गठित की गयी थी. पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
फिरौती गैंग का भंड़ाफोड़

By

Published : Jan 25, 2022, 6:47 PM IST

बलिया: जिला पुलिस ने अपहृत बालक की सकुशल बरामदगी कर ली है. इसके साथ ही फिरौती मांगने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए एक भाई और 3 बहनों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की पास से मोटर साइकिल, मोबाइल और सिमकार्ड बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की शिनाख्त लालू उर्फ रमन यादव, गुड़िया, बबिता, शीला और संजय उर्फ अटल सोनी के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

कैलाश चन्द्र प्रसाद ने सिकन्दरपुर थाने में एक लिखित शिकायत की दी कि उनका बेटा कृष्णा सोनी (12) 21 जनवरी को शाम 7 बजे दुकान गया था लेकिन घर वापस नहीं आया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने तत्काल 5 टीमों का गठन किया था.

बलिया पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर

इसे भी पढ़ेंःपुलिस ने किया ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश, चार शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ अखिलेश कुमार (Deputy Inspector General of Police Azamgarh Akhilesh Kumar) के दिशा-निर्देश में बलिया पुलिस की ओर से आस-पास के सभी जनपदों और अन्य राज्यों के संदिग्धों की खोजबीन की गयी. इसी कड़ी में बालक को छोड़ने के एवज में आरोपियों ने अपहृत के पिता से 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. इस की जानकारी होने पर पुलिस ने टेक्निकल एवं मैनुअल तकनीक के माध्यम से छानबीन करते हुए फिरौती गैंग तक पहुंच गई. एसपी राज करन नय्यर ने इस घटना का सफल अनावरण करने वाली समस्त पुलिस टीम को 25,000 रुपये का नकद इनाम और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details