उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रसड़ा पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया

जिले की रसड़ा पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन लुटेरों ने सिकंदपुर और रसड़ा थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

rasada police arrested four robbers
रसड़ा पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया.

By

Published : Feb 4, 2021, 3:29 AM IST

बलिया :अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रसड़ा पुलिस ने 6 जनवरी 2021 को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र और 19 जनवरी 2021 को रसड़ा थाना क्षेत्र में हुए लूट की घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन व्यक्तियों को रसड़ा के टेढ़ी पुलिया से गिरफ्तार किया है. कड़ाई से पूछे जाने पर अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वे एक गिरोह बनाकर बैंक से पैसा निकालने वाले व्यक्ति को चिन्हित करते हैं और सुनसान जगह पर उनके साथ मारपीट करते हुए पैसा छीन लेते हैं.

मुखबिर से मिली सूचना

प्रभारी निरीक्षक रसड़ा सौरभ कुमार राय को मुखबिर द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग एक कार में बैठकर गोरखपुर से लूट की घटना का अंजाम देकर आ रहे हैं. जो कहीं भागने की फिराक में हैं. इस समय वे लोग टेढ़ी पुलिया की समीप हैं. सौरभ कुमार राय मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके टेढ़ी पुलिया के समीप वाहन चेकिंग करने लगे. तभी कुछ लोग कार पर सवार होकर उधर से निकले. पुलिस के द्वारा कार सवार व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया लेकिन कार सवार लोग पीछे मुड़ कर भागने लगे. इस पर पुलिस द्वारा कार का पीछा किया गया तो कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर हत्या के नियत से फायर झोंक दिया, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी का सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

52 हजार नगद बरामद

कड़ाई से पूछे जाने पर एक अभियुक्त ने अपना नाम पंकज कुमार राय पुत्र वशिष्ठ राय निवासी नरौली, थाना कसया, जनपद कुशीनगर व दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम नागेश्वर सिंह पुत्र प्रदीप सिंह निवासी ग्राम अमरडोआ, थाना मुंडेरवा, जनपद बस्ती व तीसरे ने अपना नाम अतीकउल्ला सिद्दीकी पुत्र मोनी सिद्धकी थाना कसम, जनपद कुशीनगर व चौथे ने अपना नाम असलम अली पुत्र सरफुद्दीन निवासी अहिरौली राजा, थाना कसया, जनपद कुशीनगर बताया. अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक कार यूपी 53 डीसी 2882, लूट के 52 हजार नगद रुपये के साथ एक जिंदा कारतूस, एक तमंचा, एक आधार कार्ड और बैंक पासबुक बरामद किया है.

चारों को भेजा गया जेल

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बलिया विपिन ताडा के द्वारा यह बताया गया कि रसड़ा प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार एवं एसओजी टीम द्वारा 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 52 हजार नगद, आधार कार्ड और एक कार बरामद किया है. पूछताछ में इनके द्वारा यह बताया गया कि ये लोग पैदल चलते राहगीरों को देवरिया गोरखपुर बलिया में एक गिरोह बना लूट लेते थे. इनसे पूछताछ की जा रही है. बाकी उनके साथियों की तलाश जारी है. फिलहाल अभियोग पंजीकृत कर इन्हें जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details