बलिया :पुलिस अधीक्षक बलिया विपिन ताडा के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गड़वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खरहाटा गांव से 5 चोरों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इन चोरों के पास से पुलिस ने चुराए हुए 350000 रुपए भी बरामद किए हैं.
18 मई को चोरों ने वारदात को दिया था अंजाम
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के द्वारा यह बताया गया कि दिनांक 18 मई को गड़वार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सरया में वीरेंद्र सिंह के घर में चोरी की हुई थी. मामले में मुकदमा पंजिकृत था. जिसमें आज कार्रवाई करते हुए चोरी के 350000 रुपए एवं अवैध असलहे के साथ पांच चोर- रुदल नट पुत्र तूफानी नट निवासी ग्राम नकहरा थाना गड़वार, बिजली नट पुत्र श्याम नाथ निवासी खरहाटार थाना गड़वार जनपद बलिया, असरफ नट पुत्र धोरी नट निवासी खरहाटार थाना गड़वार जनपद बलिया, धोरी नेट पुत्र महंगू नट निवासी खरहाटार थाना गड़वार जनपद बलिया एवं मंटू कुमार सोनी पुत्र चंद्र सोनी निवासी खेजूरी थाना खजूरी को गिरफ्तार किया गया.