बलिया: जनपद के रेवती थाना अंतर्गत ग्राम सभा दुर्जनपुर में कोटे की दुकान के चुनाव के समय डब्बू सिंह के द्वारा जय प्रकाश पाल की गोली मार हत्या कर दी गई थी, जिसमें पुलिस ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बलिया जनपद के ग्राम सभा दुर्जनपुर में कोटे की दुकान का चुनाव दिनांक 15 अक्टूबर 2020 दिन बृहस्पतिवार को संपन्न होना था, जिसमें उप जिलाअधिकारी बैरिया एवं खंड विकास अधिकारी बैरिया, क्षेत्राधिकारी बैरिया की उपस्थिति में कराया जा रहा था. इस दौरान दो समूहों के बीच कहासुनी होने लगी, जिसके बाद देखते ही देखते कहासुनी गाली-गलौज व मारपीट होने लगी, जिस पर उप जिलाअधिकारी के द्वारा स्थिति को बिगड़ते देख चुनाव को स्थगित कर दिया गया. साथ ही वहां से जाने की तैयारी होने लगी, तभी डब्बू सिंह और उनके सहयोगीयों के द्वारा लगातार लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की जाने लगी. इस दौरान लगभग 15 से 20 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें डब्बू सिंह द्वारा जयप्रकाश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
बलिया गोलीकांड : पुलिस ने आठ लोगों को किया गिरफ्तार
बलिया जनपद के ग्राम सभा दुर्जनपुर में कोटे की दुकान के चुनाव को लेकर हुए गोलीकांड में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि, जनपद के ग्राम सभा दुर्जनपुर में कोटे की दुकान के चुनाव के समय डब्बू सिंह के द्वारा जय प्रकाश पाल की गोली मार हत्या कर दी गई थी.
हत्या के बाद आला अधिकारी एवं फोर्स की मौजूदगी में ही डब्बू सिंह और उसके सहयोगी घटनास्थल से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार करीब 1:30 बजे एक आरोपी देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी निरीक्षक बैरिया के द्वारा बताया गया कि अब तक इस कांड में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि क्षेत्रीय विधायक बैरिया, सुरेंद्र सिंह के द्वारा यह कहा जा रहा है कि यदि डब्बू सिंह ने आत्मरक्षा में गोली चलाई. अगर वह गोली नहीं चलाता तो उसके परिवार के दर्जनों लोग घायल होते. बीजेपी विधायक ने स्पष्ट शब्दों में बताया कि लाइसेंसी रिवाल्वर आत्मरक्षा के लिए ही होता है. साथ ही उनके द्वारा यह भी कहा गया कि हम इस घटना की निंदा करते हैं और प्रशासन से आशा करता हूं कि मामले में एक पक्षीय कार्रवाई न करें.