बलिया:जिले के रसड़ा पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. रसड़ा पुलिस ने 20 के इनामी बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ा. इस संबंध में उप निरीक्षक प्रमोद सिंह ने बताया कि अभियुक्त छोटू राम पुत्र कन्हैया राम निवासी ग्राम बस्ती थाना रामपुर जनपद मऊ को एक तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया अभियुक्त कई मामलों में फरार चल रहा था. उन्होंने बताया अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया है, बाकी विधिक कार्रवाई की जा रही है.
बलिया: पुलिस ने 20 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार - बलिया समाचार
बलिया में पुलिस ने कई मामलों में फरार चल रहे अंतर्जनपदीय अपराधी छोटू राम को गिरफ्तार किया. छोटू राम के पास से पुलिस ने एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया. उस पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.
पुलिस ने की कार्रवाई
इन दिनों पुलिस अधीक्षक बलिया विपिन ताड़ा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाए जाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रसड़ा पुलिस को बड़ी सफलता उस वक्त हाथ लगी जब प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय अपने साथियों के साथ गश्त कर रहे थे. इस दौरान मुखबिर से उन्हें अंतर्जनपदीय अपराधी छोटू राम के सिंगही चट्टी नहर पुलिया के पास घूमने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय, उप निरीक्षक प्रमोद सिंह आदि के द्वारा घेराबंदी कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया. अभियुक्त पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था.