बलियाःपूर्व प्रधान सुरेश वर्मा शुक्रवार को रसड़ा तहसील से जमानत कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच अज्ञात बाइक सवार लोगों ने पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा को रसड़ा थाना क्षेत्र के नत्थूपुरा सांवरा लोहटा मार्ग पर बीच रास्ते में रोककर गोली मार दी थी. गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी. वहीं, सोमवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
एसपी राजकरन नैय्यर इस हत्या से गांव सहित इलाके में दहशत मच गई थी. पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर नामजद तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस नामजद लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. इसी बीच बलिया पुलिस ने दूसरे पहलू पर काम करना शुरू किया, तभी पुलिस ने घटनास्थल के आसपास मौजूद करीब 40 से 50 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इसमें बलिया पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगा. उसी सुराग के आधार पर बलिया पुलिस ने घटना के समय प्रयुक्त की गई बाइक व बाइक सवार को सीसीटीवी फुटेज से खंगाला और घटना के समय बाइक पर मौजूद व्यक्तियों को सीसीटीवी फुटेज से मैच कर बाइक के नंबर से पता लगाया.