बलिया: जिले की सुखपुरा पुलिस एवं एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुरुवार को पुलिस और एसओजी ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.
बलिया पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
प्रदेश में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बलिया की सुखपुरा पुलिस एवं एसओजी टीम ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया. अभियुक्त के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस एवं गांजा बरामद किया गया.
सहायक पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया गया कि अपराधियों की धर पकड़ के लिए कई दिनों से अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को एसओजी टीम के साथ मिलकर सुखपुरा पुलिस ने एक अभियुक्त को धर दबोचा. इस अभियुक्त के ऊपर 25 हजार का इनाम था. अभियुक्त के खिलाफ लूट, खसोट, डकैती, चोरी जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अभियुक्त के खिलाफ अभी हाल ही में देवरिया जनपद के लार थाने में एवं गोरखपुर की झंगहा थाने में मामला दर्ज किया गया.
उन्होंने बताया कि अभियुक्त की पहचान राहुल उर्फ करिया के रूप में हुई है. अभियुक्त राहुल का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. देवरिया और गोरखपुर में भी अभियुक्त के ऊपर लूट का अभियोग पंजीकृत है. अभियुक्त के पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा एवं एक तमंचा के साथ जिंदा कारतूस बरामद किया गया.