बलिया: जिले में रविवार को नरही पुलिस ने अवैध असलहे के साथ दो अभियुक्त रणविजय सिंह उर्फ गोलू और राघवेंद्र सिंह निवासी ग्राम पिपरा कला थाना नरही जनपद बलिया को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक रिवॉल्वर, पांच जिंदा कारतूस, एक देसी तमंचा के साथ तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नरही योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार को दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध असलहा भी बरामद किया है. दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित थाने में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें:अवैध असलहे के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने असलहे के साथ किया गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक नरही योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मुखबिर के द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि दोनों अभियुक्त कहीं लूट के इरादे से जा रहे हैं, तभी पुलिस द्वारा पिपरा कला से बाहर जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाया गया. थोड़ी देर बाद दो लोग अवैध असलहे के साथ आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो दोनों अभियुक्त पीछे मुड़ कर भागने लगे. पुलिस ने दौड़ाकर अभियुक्तों को पीछे से पकड़ लिया और अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में असलहा बरामद किया.
मनियर में भी एक गिरफ्तार
वहीं मनियर पुलिस ने अवैध असलहे के साथ एक शातिर चोर इंद्रजीत पुत्र कैलाश नट (निवासी मठिया रतसड़ थाना गड़वार जनपद बलिया) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से चोरी की हुई एक जोड़ी पायल 3000 नकदी के साथ अवैध असलहा बरामद किया है.