बलिया: जिले की दोकटी थाना पुलिस ने बिहार जा रही अवैध शराब की खेप समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से 50 पेटी अंग्रेजी शराब समेत लाखों की नगदी बरामद किया. बिहार में शराबबंदी के बाद बलिया के रास्ते बिहार में अवैध शराब की तस्करी तेज हो गई. लॉकडाउन के दौरान बिहार के छपरा के सीमावर्ती जिला बलिया में दोकटी पुलिस ने अवैध शराब से भरी एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा. इस दौरान पुलिस ने गाड़ी से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
बलिया: बिहार जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार, 50 पेटी अवैध शराब बरामद
बलिया जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने अवैध शराब की भारी मात्रा में खेप बरामद की है.
50 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
दोनों आरोपी बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं, जो बलिया से शराब खरीदकर बिहार में दोगुने दाम में बेचते हैं. आरोपियों के पास से बरामद पिकप गाड़ी भी चोरी की बताई जा रही है. पुलिस ने तीन लाख रुपये की 50 पेटी में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया.
लॉकडाउन में कुल 13 शराब तस्कर गिरफ्तार
दोकटी थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान दो महीनों में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसके तहत 13 लोगों को अवैध शराब की तस्करी के दौरान पकड़ा गया. आरोपियों के पास से 80 लीटर कच्ची शराब और 436 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.