बलिया: बैरिया थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद में पुलिस ने जनसेवा केंद्र संचालक का शव बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक के दो दोस्तों को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार शराब पीने के दौरान हुए विवाद में मृत दिलीप यादव की हत्या की गई थी. रेवती थाना क्षेत्र के गोपाल नगर के रहने वाले दिलीप यादव जन सेवा केंद्र के संचालक थे.
31 अगस्त को दुकान बंद करने के बाद वह गांव के ही जयप्रकाश के घर पहुंच गया. जहां जयप्रकाश, दिलीप और उसके एक साथी राजा सिंह ने शराब पी. इस दौरान उनके बीच विवाद हो गया, जिसके बाद जयप्रकाश और राजा ने दिलीप के सिर पर लाठी से वार किया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.