उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामूली बात में बीजेपी नेता ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पेट में गोली लगने से घायल व्यक्ति - बलिया में बीजेपी नेता ने फायरिंग की

बलिया के रामपुर उदयभान में देर रात पार्टी के दौरान बीजेपी नेता भानु दुबे ने अवैध असला से फायरिंग कर दी, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

etv bharat
पीड़ित व्यक्ति

By

Published : Oct 21, 2022, 11:15 AM IST

बलिया:जनपद में कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर उदयभान में देर रात पार्टी के दौरान कुछ कहासुनी हो गई. इसदौरान बीजेपी नेता भानु दुबे ने अवैध असला से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें एक व्यक्ति के पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. बीच-बचाव करने गए दूसरे युवक को भी दौड़ा कर लाठी डंडे से पीटा गया. घटना के चलते पार्टी में उपस्थित लोगों में भगदड़ मच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी देते हुए पीड़ित व्यक्ति

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर पर्याप्त पुलिस बल पहुंच गई. घायल को जिला चिकित्सालय ले आया गया. साथ ही डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया.परिजनों की तहरीर पर 3 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस टीम दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि, आरोपी भानु दुबे पर पहले भी कई संगीन मुकदमे दर्ज है.

यह भी पढ़ें-बलिया में ट्रक ने सास और बहू को रौंदा, दर्दनाक मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details