बलियाः जिले में मंगलवार को सुबह से ही ठंड होने के कारण लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल सके. भीषण ठंड और घने कोहरे के कारण लोगों को रोड पर अपनी गाड़ियों का लाइट जलाकर निकलना पड़ा. घरों में भी लोग हीटर चालू कर या अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आए.
कंपकंपी छुड़ा रहीं हवाएं
जिले में सुबह से ही बादलों के साथ कोहरा थी. इसके साथ चल रहीं बर्फीली हवाएं मोटे स्वेटर, जैकेट, मफलर, टोपे को चीरती शरीर में कंपकंपी छुड़ा रही थीं. दोपहर एक बजे के करीब सूर्यदेव कुछ देर के लिए बादलों के बीच दिखाई दिए. लेकिन, इसके बाद भी ठंड कम नहीं हुई. दिन भर लोग ठंड से सिकुड़ते दिखाई दिए.
शाम ढलते ही फिर बढ़ गई ठंड
शाम ढलते ही ठंड फिर से बढ़ गई और लोग अपने घरों में दुबक गए. हर कोई ठंड से परेशान दिखा. मौसम विज्ञानियों के अनुसार अधिकतम तापमान में आई गिरावट के कारण गलन बढ़ गई है. सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को तापमान में अधिकतम गिरावट दिखाई नहीं दी. लेकिन मंगलवार को कंपकंपा देने वाली ठंड में लोग अपने घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके.
दिन में भी गाड़ियों की लाइट जला रहे चालक
स्थानीय लोगों ने बताया कि मकर संक्रांति के बाद सामान्यतः ऐसी ठंड देखने को नहीं मिलती. मकर संक्रांति से पहले लग रहा था कि अब ठंड का मौसम धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. लेकिन, पिछले कुछ दिनों से ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. कोहरे के कारण लोग दिन में भी अपने गाड़ी की बत्ती जला कर चल रहे हैं. लोगों के घरों से नहीं निकलने के कारण सड़कों पर सन्नाटा छाया रहता है. ठंड के कारण रात में 11 बजे तक खुलने वाली दुकानें शाम 5:00 बजे ही बंद हो जाती हैं.