उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में बाहर से आए लोगों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग यूपी के बलिया में बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगा. 10 नवंबर के बाद दिल्ली, मुंबई समेत दूसरे अन्य शहरों से बलिया में आए लोगों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाएगा. जिससे कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके.

Commissioner Vijay Vishwas Pant meeting with officials
अधिकारियों के साथ बैठक करते कमिश्नर विजय विश्वास पंत

By

Published : Nov 24, 2020, 2:53 AM IST

बलिया:कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने सोमवार 23 नवंबर को जिले के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की. इस बैठक में उन्होंने बाहर से आए लोगों का अभियान चलाकर स्वास्थ्य परीक्षण करने का निर्देश दिया.

10 नवंबर के बाद बाहर से आए लोगों की होगी जांच

कमिश्नर विजय विश्वास पन्त ने कहा कि 10 नवम्बर के बाद दिल्ली, मुम्बई या यूपी के बाहर से जितने लोग जिले में आए हैं, उनका एक हफ्ते के अंदर टेस्ट जरूर करा लिया जाए. सोमवार को कोविड-19 और संचारी रोग नियंत्रण की समीक्षा बैठक के दौरान कमिश्नर ने ये निर्देश दिया.

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विपिन जैन ने कोरोना वायरस व संचारी रोग नियंत्रण के सम्बंध में पूरी रिपोर्ट मण्डलायुक्त के सामने रखी. सीडीओ ने बताया कि, जिले में दिवाली के मौके पर विशेष जांच अभियान चलाया गया, जिसमें अपेक्षाकृत काफी कम केस मिले.

कमिश्नर ने कोविड-19 के एल-1 और एल-2 अस्पताल के बारे में ली जानकारी

इसके साथ ही मण्डलायुक्त ने एल-1 व एल-2 अस्पताल की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. लैब के बाबत पूछने पर बताया गया कि आरटीपीसीआर लैब तैयार है और उसमें तैनात कर्मी भी ट्रेंड हो गए हैं. इस पर कमिश्नर ने निर्देश दिया कि लैब हमेशा चालू हालत में रहनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने में बलिया के पूरे प्रदेश में सबसे आगे होने पर कहा कि यह प्रगति आगे भी ऐसे ही बनी रहे. मंडलायुक्त ने कहा कि पिछले निरीक्षण में काफी सारे निर्देश दिए थे, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा विकास एवं अन्य विभाग से भी संबंधित कार्यवाही शामिल थी. उसकी अनुपालन आख्या उपलब्ध कराई जाए.

पराली जलाने से रोकने के लिए विशेष निर्देश

कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने इसके अतिरिक्त पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के विशेष निर्देश दिए. बैठक में डीएम श्रीहरि प्रताप शाही, सीडीओ, एडीएम रामआसरे, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, सीएमओ डॉ जितेंद्र पाल, माध्यमिक शिक्षा विभाग के संजय पांडेय आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details