बलिया:जिले के भीमपुरा के बैंक ऑफ बड़ौदा में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. लोगों में कोरोना का भय बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है. खाता धारक लंबी-लंबी कतार लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
बलिया: बैंकों के बाहर सरेआम उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - बलिया में लॉकडाउन
यूपी के बलिया में बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ रही है. खाता धारक लंबी-लंबी कतार लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
कोरोना के समक्रंण को रोकने के लिए एक तरफ शासन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रहा है, लेकिन कुछ लोग शासन के इस प्रयास पर पानी फेरने में लगे हुए है. ताजा मामला जिले के भीमपुरा के सेमरी शाखा के बैंक ऑफ बड़ौदा का है, जहां लोग बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे है.
दरअसल ग्रामीण बैंक के बाहर भीड़ लगाकर खड़े हो रहे है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हटाने का प्रयास किया, लेकिन बैंक में आई महिलाएं भीड़ के साथ ही खड़ी रहीं.